चंडीगढ़ (बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) वीमेन टी वी इंडिया द्वारा ऑन लाइन “तेरे मेरे गीत” श्रंखला में एक और कड़ी प्रसारित की गयी।
इस कार्यक्रम में आज प्रेम की सभी विधाओं पर गीत गाए गए। जब बच्चा पैदा होता है तो वात्सल्य, फिर मां की ममता में प्रेम दिखाई देता है। स्नेह ,अनुराग ,प्रणय, अनुरक्ति ,प्रीती, रति, आदर, सम्मान आकर्षण तथा भक्ति सभी प्रेम के अलग-अलग रूप हैं। इन सभी भावों को व्यक्त करते हुए गीत, आज बहनों ने बहुत ही सुंदर ढंग से गाए। महिलाओं ने मधुर और प्रेम के भाव से ओत प्रोत गीतों के माध्यम से आनंद बटोरा।
प्रोग्राम का संचालन श्रीमती मृदुला जोशी एवं डॉक्टर वसुधा वत्स ने किया।
तकनीकी सञ्चालन की कमान श्रीमती नीलम गुलिया जी ने संभाली।
यह कार्यक्रम प्रतिदिन 3 से 4 बजे तक यू ट्यूब एवं फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है। ऋतु शर्मा ,मनिंदर जी, राज गुप्ता जी, सुनीता वशिष्ठ जी, इंदु हांडा जी,
अर्चना तांगरी जी जी, शशि कालिया जी, संतोष जी, मनु जी, रजनी भल्ला जी, तेजिंदर कौर जी, Astinder जी, ऋतु शर्मा जी, मधु मदन जी, डॉक्टर वसुधा जी तथा मृदुला जी सभी सखियों ने बड़े ही प्यारे गीत सुना कर समां बान्ध दिया।
कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण इस बात से मिलता है कि स्टूडीओ से जुड़ने के लिए शो की पूरी अवधि के दौरान सभी महिलाएँ उत्सुक एवं उत्साहित थी ।