कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /रणदीप रोड़) ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 के राज्य प्रधान विनोद शर्मा महासचिव सुखविंदर सिंह बयाना वरिष्ठ उप प्रधान मायाराम उनियाल कैशियर मुनींद्र शर्मा प्रेस प्रवक्ता बलदेव सिंह मामू माजरा कुरुक्षेत्र डिपो प्रधान नरेंद्र पंचाल एवं सचिव रणजीत करोड़ा ने संयुक्त बयान में कहा कि जो परिवहन विभाग के महानिदेशक ने 2 नवंबर 2022 को यूनियन के पदाधिकारियों के आदेश जारी किए हैंं। वह सरासर गलत वह विभाग को नुकसान पहुंचाने वाले हैं क्योंकि यूनियनों के लगभग सभी पदाधिकारी वरिष्ठता के आधार पर बस स्टैंडों व अन्य ब्रांचों में कार्य कर रहे हैं वह लगभग सभी अपने विभाग हित अपने कर्मचारियों के हित आम जनता के हित की सोच कर अपना कार्य करते हैं, क्योंकि बस स्टैंडो पर प्राइवेट बसों के चालक परिचालक बुजर्ग यात्रियों से और जो सरकार की हिदायत अनुसार फ्री पास वाली छात्राओं से बदतमीजी से पेश आते हैं उनको बिठाते नहीं है कई बस स्टैंडों से वीडियो वायरल हुई है उस समय यूनियन के पदाधिकारी आगे आए और उन यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करवाई और करवाते रहते हैं कई जगह तो रेड बस वाले सरकारी बस का पूरा का पूरा टाइम खा जाते हैं जिस दिन से पदाधिकारी स्टैंड ड्यूटी से इधर-उधर रूट पर जा रहे हैं प्राइवेट चालक परिचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं 5-6 नवंबर को हरियाणा सरकार द्वारा सी यू सिटी पेपर में छात्र-छात्राओं और छात्राओ के साथ एक अभिभावक को फ्री यात्रा की सुविधा की घोषणा की गई थी तब इन्हीं सीनियर पदाधिकारियों ने अपने विभाग हित में और जनता हित में दिन रात ड्यूटी की थी उसकी एवज में कोई एक्स्ट्रा मेहनताना भी नहीं मांगा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने परिवहन विभाग को प्रशंसा पत्र भी जारी किया है उसमें भी इन पदाधिकारियों का अहम योगदान है प्रैस के माध्यम से यूनियन महानिदेशक से अनुरोध करती है कि इन कर्मचारियों को विभाग हित में बस स्टैंडों वह जहां यह काम कर रहे थे लगाया जाए ताकि प्राइवेट बस चालकों परिचालकों वह मालिकों द्वारा विभाग का नुकसान न किया जा सके और जूनियर कर्मचारियों से कार्य करवाया जा सके और आदेश वापस लिए जाएं