कुरुक्षेत्र (बातों बातों में/हरियाणा डेस्क ) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत
प्रदेश भर में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है कुरुक्षेत्र जिला सैनिक बोर्ड परिसर में भाजपा नेत्री पूर्व सांसद कल आशु सैनी ने वृक्षारोपण किया ।
इस मौके पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी के साथ जिला सैनिक बोर्ड के सभी कर्मचारियों ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।
भाजपा नेत्री पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि देश स्वतंत्रता दिवस समारोह को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है ऐसे में प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है आज वह जिला कुरुक्षेत्र सैनिक बोर्ड परिसर पहुंचे थे जहां उन्होंने सैनिक बोर्ड के कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया पर बोलते हुए पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए वरदान है। हमे अपने जीवन मे वृक्षारोपण करना चाहिए, इससे पर्यावरण शुद्ध रहता है,हमे ऑक्सीजन मिलती है ।जिससे हमारा जीवन निरोग व आयु लम्बी होती है।
पूर्व सांसद के साथ जिला सैनिक बोर्ड में इस अवसर पर हेड क्लर्क रणधीर सिंह,रिसाल ,आर आर शर्मा मौजूद रहे।