कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खेलों से जीवन में अनुशासन आता है। वे गांव गोविंदमाजरा में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर आयोजक विभोर धवन, राहुल शर्मा, सुच्चा सिंह, राहुल फौजी, व सतविंद्र धुराला ने डा. जसविंद्र खैहरा का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में आस पास के क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि हमें अपने जीवन में खेलों को स्थान देना चाहिए। प्राचीन समय से ही ग्रामीण खेल आमतौर पर खेले जाते थे जोकि आजकल मोबाईल युग ने खत्म से कर दिए हैं। दोबारा से जरूरत है कि खेलों को अपने जीवन में स्थान दें ताकि हम स्वस्थ रह सकें व अपने बच्चों को भी खेलों के प्रति जागरूक कर सकें। आज का युवा वर्ग माबाईल को ही अपना जीवन मान बैठा है जोकि सरासर अपने शरीर व दिमाग के साथ धोखा है। गांव गोविंदमाजरा के युवाओं द्वारा जिस प्रकार से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है, यह सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल भावना पैदा होती है। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार खेलों को खूब बढावा दे रही हे जिससे प्रदेश के युवाओं को फायदा उठाना चाहिए।