कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) 26 नवंबर ओडीएफ के मामले में नगर परिषद थानसेर ने एक पायदान की छलांग लगाते हुए हाल ही में भारत सरकार की तरफ से ओडीएफ से ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट प्राप्त किया है, जोकि अपने आप में स्वच्छता की तरफ बढ़ता एक अच्छा कदम है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले थानेसर ने स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में पूरे देश में 259 से 203वां स्थान पाया है, जोकि पिछली बार के मुकाबले 56 शहरों को पीछे छोड़ते हुए पाया है। इसके अलावा प्रदेश की बात करें तो स्वच्छता के क्षेत्र में थानेसर 12वें स्थान पर आया है, जोकि हमारे लिए अच्छी बात है। इस रैंकिंग और बेहतर करने के लिए भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। नगर परिषद का प्रत्येक सफाई कर्मचारी पूरी लगन और मेहनत से अपना काम कर रहा है। इसी का नतीजा है कि थानेसर शहर अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने में कामयाब रहा। वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे भी सफाई के क्षेत्र में नप का सहयोग करें क्योंकि बिना जनता के सहयोग से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कई चीजों पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए कार्यकारी अधिकारी ने क्षेत्र की जनता का भी धन्यवाद किया है।