कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने शुक्रवार को सामूहिक अवकाश लिया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. विवेक गौड ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्वायत्त्ता को बचाने के लिए सभी विश्वविद्यालयों में 17 नवम्बर को कुलपति के माध्यम से मुख्यमंत्री, राज्यपाल व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर सरकार के तानाशाही पूर्ण फैसले के संदर्भ में सभी कर्मचारियों के रोष से अवगत करवाया गया था तथा साथ ही सरकार को विश्वविद्यालयों की स्वायत्त्ता का हनन न करने के बारे में भी चेताया गया था। इसी विरोध के फलस्वरूप हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेकर रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस पत्र को जल्द से जल्द सरकार द्वारा वापिस लिया जाने को लेकर कुटा हरसंभव प्रयास करेगी।
कुटा सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने भी बताया कि हरियाणा फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की हुई बैठक में लिए गए फैसले का समर्थन करते हुए विश्वविद्यालयों की स्वायत्त्ता को बचाने के लिए एकजुट होकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा सरकार के इस फैसले का विरोध कर आन्दोलन का रूप देकर ओर तेज किया जाएगा।
इस मौके पर कुटा सहसचिव डॉ. संदीप गुप्ता, कुटा कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत, डॉ. सुनील ढींगरा, डॉ. भावना दहिया, डॉ. संतलाल, डॉ. दीप्ति, डॉ. कुलदीप आदि मौजूद थे।