28.9 C
Kurukshetra
Friday, September 20, 2024
No menu items!
spot_img

Cattle free : अब पुलिस पशुओं के गले में लगायेगी रिफ्लैक्टर कॉलर

कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) आवारा पशुओं के गले में लगाये जाएंगे रिफ्लैक्टर कॉलर, पशुओं की सुरक्षा के साथ दुर्घटना रहित होंगी सडकें इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिला का कार्यभार संभालते ही जिला की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस अधीक्षक ने जिला की सडकों को दुर्घटना रहित बनाने के लिए आमजन से भी सुझाव मांगे थे । यातायात पुलिस कर्मियों को डयूटी के दौरान आमजन का सहयोग करने व सडकों पर जाम से निपटने संबन्धी दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक ने शहर यातायात प्रभारी व हाईवे थाना यातायात प्रभारी को आदेश दिये कि सर्दी के मौसम में धुंध ज्यादा पडने से हादसे ज्यादा होते हैं। धुंध के कारण सडकों पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते जिस कारण जहां वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं वहीं पशु भी चोटिल हो जाते हैं । जिससे निपटने के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी विचार विमर्श किया गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस नगर परिषद व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सडकों पर घुमने वाले आवारा पशुओं के गले में रिफलैक्टर कॉलर लगायेगी ताकि धुंध के समय आवारा पशु दिखाई दे सकें और वाहन चालक सुरक्षित अपने घर पंहुच सके ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles