कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर आज जीआरपी द्वारा एसपी रेलवे संगीता कालिया के निर्देशानुसार आमजन को रेलवे परिसर में जीआरपी द्वारा जारी गतिविधियों से अवगत करवाने और लोगों की सुखद, सुरक्षित रेल यात्रा में जीआरपी की भूमिका को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जीआरपी इंचार्ज ईशम सिंह ने बताया कि आज जीआरपी थाना परिसर में शहर के बुद्धिजीवियों के साथ रेलवे कानूनों, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से किया गए प्रबंधों को लेकर चर्चा भी की गई और उनके सुझाव भी लिए गए ताकि आमजन भी अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए नियमों का पालन करे और दूसरों को भी रेलवे के नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि जीआरपी द्वारा लगातार स्टेशन परिसर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। असंदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस मौके पर शहरवासियों ने भी अपने सुझाव दिए।