कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरूक्षेत्र में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कोमल गर्ग के नेतृत्व में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे ब्रह्म कुमारी से जुड़े बहन मधु, करण जी एवं प्रोफेसर ओमकार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ रहे ।
इस अवसर पर प्रोफेसर ओमकार द्वारा ‘ What is happiness विषय पर चर्चा की गयी’ । मंच संचालन मिस मोनिका, अस्सिटेंट प्रोफेसर , अंग्रेजी विभाग ने किया । उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि खुशी बाहरी नही आंतरिक होती हैं। और खुशी केवल दुसरो को बांटने से मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अपने नकारात्मक विचारो को नियंत्रण में रख कर , आप खुशी महसूस कर सकते है। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि जीवन मे सकरात्मकता का होना जरूरी है क्योंकि खुशी केवल सकारात्मक विचारों के साथ ही हासिल की जा सकती है । इस अवसर पर प्रीति , पूजा ,विनय पाठक आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।