कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणाा डेस्क ) बैरागी सभा हरियाणा का सर्वसम्मति से भूपेंद्र बैरागी को प्रधान चुना गया। बैरागी धर्मशाला में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में समाज के लोगों ने भूपेंद्र को सभा के प्रधान की बागडोर सौंपी।
धर्मशाला में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता सूबेदार नरेश व वीरेंद्र स्वामी रोहतक ने की। सम्मेलन में समाज के लोगों ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया और भूपेंद्र बैरागी को नए प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी। नवनियुक्त प्रधान ने समाज के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। नवनियुक्त प्रधान का समाज के लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने समाज से सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। समाज को एकजुट होकर दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, अशिक्षा व आपसी झगड़े को छोड़कर समाज को शिक्षा और खेलों की अग्रसर होना होगा। समाज के प्रतिभावान बच्चों को शिक्षित एवं खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए धर्मशाला की ओर से मदद की जाएगी। इसके साथ ही गरीब कन्याओं का विवाह और गरीब विधवाओं की सामाजिक तौर पर मदद की जाएगी। इसके साथ ही समाज का वर-वधू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नव नियुक्त प्रधान ने यह भी आश्वासन दिया कि गरीब लोगों की सरकार की योजनाओं के जरिये हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर रामकुमार बैरागी, सतबीर बैरागी, गुलाब सिंह, सोहन लाल डीग, भीम सिंह, जीत सिंह, विजेंद्र, रामचंद्र, राजपाल, रामकुमार, पवन, सतबीर, अशोक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।