लाडवा ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज भारत शिक्षण संस्थान प्रहलादपुर में चल रह दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की पूर्व सांसद कैलाशो सैनी मुख्यातिथि थी व कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन ओमनाथ सैनी ने की। इस अवसर पर कैलाशो सैनी, ओमनाथ सैनी, डायरेक्टर रुबल शर्मा व बच्चों ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अॢपत की। इस अवसर पर बोलते हुए कैलाशो सैनी ने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन भारत के लोगों के लिए गर्व का दिन है क्योंकि इस दिन को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती दिवस के रुप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना था और उसी रास्तें पर चलते हुए देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहाकि सत्य और अहिंसा पर महात्मा गांधी के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है जिसके चलते 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में भी मनाया जाने लगा। उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था इस लिए हम सब का भी दायित्व बनता है कि हम सब भारत को स्वच्छ बनाने अपना रचनात्मक सहयोग करें ताकि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार किया जा सके। इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।