कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) आज इनसो ने विश्वविद्यालय गेट पर प्रदर्शन कर जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को ऑफ़लाइन क्लास खोलने की माँग की । इनसो के ज़िला चैयरमैन विक्रम गुर्ज़र की अगुवाई में इनसो कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए 1 अक्टूबर को विश्वविद्यालय की तरफ़ से अधिसूचना जारी करने की माँग की । उच्च शिक्षा निदेशक ने 15 अक्टूबर से सभी शिक्षा संस्थान खोलने की अधिसूचना कुछ दिन पहले जारी की थी । इसलिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को भी विश्वविद्यालय खोलने की अधिसूचना जल्दी ही जारी करनी चाहिए ।
इसके साथ ही विक्रम गुर्ज़र ने बताया की उन्होंने ओर माँग की है की प्रथम वर्ष के छात्रों की दाख़िला प्रक्रिया में आ रही परिणाम की समस्या को दूर करके जल्द से जल्द दाख़िला प्रकिया को शुरू किए जाए व प्रथम वर्ष के अतिरिक्त जो भी कक्षा अभी ऑनलाइन चल रही है उनको ऑफ़लाइन शुरू की जाये । इनसो ने इस सभी माँगो का ज्ञापन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के चीफ़ ओफ़ सिक्यरिटी डॉ चाँद राम जिलोवा के माध्यम से उप-कुलपति के नाम दिया । छात्र नेता ये भी कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ा व पहला विश्वविद्यालय होने के नाते केयूँ प्रशासन का ये कर्तव्य बनता है कि करोना काल के बाद शिक्षा प्रणाली को पहले की तरह सुचारू रूप से चलने में अग्रिम भूमिका निभाए । क्यूँकि प्रदेश के बहुत अधिक संख्या में इसी विश्वविद्यालय के अधीन है इसलिए भी केयूँ की ज़िम्मेदारी ओर भी अधिक बनती है ।
छात्र नेता सावन चौहान व सचिन कम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय को छात्रावास भी एक सप्ताह में खोलने की तैयारी जारी कर देनी चाहिए व छात्रावास की निजी मेस को भी जल्दी से अधिसूचित किया जाए ।
छात्र नेता सचिन राणा ने बताया की इनसो संगठन हमेशा से ही छात्र हितों के लिया आवाज़ उठाता आया है और जिस तरह है कोविद मामले कम हो गये है । तो अब छात्रों को ऑफ़लाइन शिक्षा लेना उनका हक़ है । क्यूकि ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा लेना एक मजबूरी थी ।
इस मौके पर टोनी, सुनील कसाना, गुरप्रीत गुर्ज़र, गुरतेज, विनोद, रोहित शर्मा, विजेंदर ,अंकुश , गुरप्रीत कसाना , विवेक , गौरव कुमार , नवजोत , बलविंदर, अंकित , धर्मप्रीत, अंकुश रावल, कपिल , इत्यादि मौजूद रहे ।