कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार एमए/एमएससी/एमकॉम पाठ्यक्रम में दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी गई है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमए/एमएससी/एमकॉम आदि कोर्सिज में दाखिले के लिए अब आवेदक बिना किसी विलम्ब शुल्क के 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में आवेदन 18 अक्टूबर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के स्वीकार किए जाएंगे।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीजी एमए/एमएससी/एमकॉम आदि कोर्स में दाखिला सम्बन्धी पहली मेरिट सूची अब 11 अक्टूबर को लगेगी तथा 13 अक्टूबर तक फीस जमा करवानी होगी। दूसरी मेरिट सूची 18 अक्टूबर तथा फीस 21 अक्टूबर तक, तीसरी मेरिट लिस्ट 25 अक्टूबर व फीस 27 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि दाखिला सम्बन्धी अंतिम मेरिट सूची 8 नवम्बर तथा फीस 10 नवम्बर तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।