कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) साईकल मैन व हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने बुधवार को विश्व कार मुक्त दिवस के तहत घर से लेकर अपने जरूरी कामों को साइकिल पर पूरा करने का संदेश दिया। उन्होंने शहर व ग्रामीण वासियों से अनुरोध किया कि छोटे-छोटे कामों के लिए साइकिल का प्रयोग करें ।साइकिल के प्रयोग से शरीर स्वस्थ रहता है वही हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाएगी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुरू से ही सब्सिडी दी जाएगी। हरियाणा सरकार इलेक्ट्रिक बसें खरीदने पर भी विचार कर रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने हरियाणा प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने निवास से लेकर सचिवालय तक का सफर साइकिल पर किया है जिसे हरियाणा प्रदेश की जनता को पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया है। डॉक्टर पवन सैनी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि वह अपने निवास से लेकर विधानसभा भवन तक साइकिल पर चलें ।जिस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सभी मंत्रियों विधायकों के साथ सत्र के दौरान विधानसभा भवन में गए थे। डॉ सैनी सवयं 11 सदस्यों सहित लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चंडीगढ़ तक विधानसभा में साइकिल पर गए थे।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि विश्व कार मुक्त दिवस का उद्देश्य लोगों की पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मोटर वाहनों से शहरी पर्यावरण को होने वाले नुकसानों को समझाना और लोगों को शहरों में सार्वजनिक परिवहन, साइकिल या पैदल चलने के लिए प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में पर्यावरण की रक्षा करना, हरित यात्रा की वकालत करना है। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि हमें रोजमर्रा के दिनों में छोटे-छोटे कामों को साइकिल से पूरा करना चाहिए इससे वातावरण को लाभ मिलता है और साइकिल चलाने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। साइकिल चलाने वाले व्यक्ति के घुटने सही रहते हैं और शरीर से भी पसीना निकलता है जिससे शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है हमें प्रतिदिन छोटे-छोटे कामों के लिए साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। डॉ पवन सैनी ने कहा कि इस पर्यावरण को बचाने के लिए जिम्मेवारी इंसान की है और इंसान की जिम्मेवारी बनती है किस पर्यावरण को किस प्रकार शुद्ध रखें।