कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता की ओर से कान्हा का छठी उत्सव 4 सितंबर को गीता ज्ञान संस्थानम में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सांयकाल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलने वाले इस उत्सव में सोनीपत निवासी राजीव शास्त्री तथा अनेक प्रमुख भजन गायक राधा और कृष्ण भाव के भजन सुनाएंगें।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के संकीर्तन प्रमुख सुनील वत्स ने बताया कि प्रतिवर्ष कान्हा का छठी उत्सव श्री कृष्ण कृपा समिति और जीओ गीता द्वारा हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाता है। इससे पूर्व 23 अगस्त से नगर के अनेक भागों में इच्छुक श्रद्धालुओं के निवास स्थान पर गीता पाठ आयोजित किए जा रहे हैं। ये गीता पाठ 3 सितंबर को सम्पन्न होंगें। 4 सितंबर को कान्हा के छठी उत्सव के अवसर पर भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की अमृत वाणी श्रवण करने को मिलेगी। उसके बाद भंडारा प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। उन्होने कहा कि गीता पाठ की श्रृंखला में गत रात्रि सेक्टर-5 में राजेश सिंगला के निवास स्थान पर पाठ आयोजित किया गया जिसमें नायब सिंह, सतीश डोगरा, नवीन भारद्वाज, मनीष खुराना, प्रवीण गुप्ता, अनिता शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, काव्या नरूला, मोहन धमीजा और अमित गुप्ता ने भक्तिरश से भरपूर भजन गायकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस गीता पाठ में विजय नरूला, शुभम मित्तल, गोपाल कृष्ण, गिरवर शर्मा, तरूण धमीजा, नरेंद्र धमीजा, सुरेश, संजय, पवन भारद्वाज व कृष्ण कुमार सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से आयोजक परिवार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।