26.7 C
Kurukshetra
Sunday, November 10, 2024
No menu items!
spot_img

गुरुकुल कुरुक्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

कुरुक्षेत्र (बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) गुरुकुल कुरुक्षेत्र में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी मुख्य अतिथि तथा निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुकुल के छात्रों में उत्साह नजर आया और सभी छात्रों ने हर्षाेल्लास से देश की आजादी का जश्न मनाया। मंच संचालन कर रहे गुरुकुल के मुख्य संरक्षक संजीव आर्य द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व कविता के माध्यम से माहौल को राष्ट्र-प्रेम के रंग में रंग दिया। प्रधान कुलवन्त सैनी व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दयाशंकर शास्त्री, कैप्टन श्रवण कुमार, डीपीई देवीदयाल, सुशील कुमार, दिनेश राणा, अनिल शास्त्री, रवि शास्त्री, शुभम् शास्त्री सहित समस्त संरक्षकगण उपस्थित रहे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुकुल परिवार सहित समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

छात्रों को सम्बोधित करते हुए कर्नल अरुण दत्ता ने कहा कि यह कोई सामान्य दिवस नहीं है बल्कि भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले हजारों वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को इस दिन यह प्रण लेना चाहिए कि ‘हर काम, देश के नाम’ अर्थात् महान् क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है, हम सभी का यह नैतिक कर्त्तव्य है कि देश की एकता और अखण्डता की रक्षा करते हुए देश की उन्नति में भागीदार बनें। देश की भलाई के लिए कार्य करें।

प्रधान कुलवन्त सैनी ने कहा कि आज यदि हम खुलकर अपनी बात को एक-दूसरे के समक्ष रख पाते हैं, तो यह उन महान् क्रांतिकारियों की देन हैं। हमें देश के वीर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उनकी बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। अन्त में उन्होंने गुरुकुल परिवार सहित समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। शांतिपाठ व लड्डू वितरण के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles