कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल , कुरुक्षेत्र के मनोविज्ञान विभाग एवं परामर्श सेल के सयुंक्त प्रयास एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला के दिन तीसरे दिन उप-विषय ‘ लाइफ स्किल एडुकेशन ‘ के अंतर्गत , ‘लेट्स बाउंस बेक’ विषय पर चर्चा की गयी | आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में , डॉ अर्चना ,साइंटिस्ट ‘इ’ , डिफेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकोलॉजिकल, रिसर्च , डी आर डी ओ , मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस , दिल्ली से शामिल रही | कार्यक्रम की शुरुआत मिसेज़ नीतू जैन द्वारा पिछले दिन की प्रोसेडिंग पढ़ कर हुई| तत्पश्चात मिस कोमल गर्ग , ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के विषय-संरचना से परिचय करवाया। . इसके बाद संयोजिका डॉ पूनम बागी , मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष एवं परामर्श सेल प्रभारी ने मुख्य वक्ता का सक्षिप्त -परिचय दिया | मुख्य वक्ता ,डॉ अर्चना ने अपने वक्तव्य में ‘ एंड्यूरिंग टू अडवेर्सिटिस : बिल्डिंग रेसिलिएंस’ विषय पर ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों को प्रेरित किया | उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया की रेसिलेन्स का अर्थ होता है कि कैसे हम अपनी लाइफ में आने वाले उतार-चड़ाव से पैदा हुए स्ट्रेस से डील करते है . उन्होंने स्ट्रेस के कारणों पर चर्चा करते हुए बताया की , स्ट्रेस हमारे जीवन में आंतरिक एवं बहरी जीवन एवं कार्यो में इम्बलंस के कारण होता है , इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे हम स्ट्रेस को कंट्रोल कर , खराब हालातो का भी सकारात्मकता के साथ सामना कर सकते है | मंच संचालन मिस कोमल गर्ग ,असिस्टेंट प्रोफेसर , वाणिज्य विभाग द्वारा किया| कार्यशाला के सत्र के अंत पर प्रतिभागियों क लिए एक प्रश्न-सत्र रखा गया जिसमे प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब वक्ता द्वारा दिए गये | धन्यवाद प्रस्ताव मिस प्रीति , असिस्टेंट प्रोफेसर , राजनीति विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस कार्यशाला के तीसरे दिन मे देश के विभिन्न राज्य पंजाब , राजस्थान , तमिलनाडु , जम्मू , उत्तर प्रदेश , बिहार , पंजाब , झारखंड ,चंडीगढ़ आदि से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवम अन्य प्रतिभागी यू ट्यूब माध्यम से आयोजित कार्यशाला से जुड़े । इस अवसर महाविद्यालय प्राचार्या मिसेज़ सुनील कुमारी कुंडू ने आयोजक समिति को कार्यशाला के सफल आयोजन की बधाई दी । इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी , मिसेज़ बीरेंदर कौर , डॉ रविंदर बलियाला , डॉ इक़बाल कौर , मिस्टर मनु ज्योति , मिस्टर विनय पाठक , आदि समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्तिथ रहा ।