28.6 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

Discussion on the Topic ‘Let’s create, Explore and Celebrate Happiness Today

कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) मनोविज्ञान विभाग एवं परामर्श  सेल के सयुंक्त प्रयास एवं  उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से  सात दिवसीय  कार्यशाला के दुसरे दिन ‘लेट्स क्रिएट , एक्स्प्लोर  एंड सेलिब्रेट हैप्पीनेस टुडे’ विषय पर चर्चा की गई। आयोजित कार्यशाला के दुसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप में , प्रोफेसर मंजू, मनोविज्ञान विभाग , गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी , हिसार से शामिल रही | । मंच संचालन डॉ श्रेष्ठा मुराल ,असिस्टेंट प्रोफेसर , गृह विभाग द्वारा  किया गया।   कार्यक्रम की शुरुआत डॉ एकता अरोड़ा ने पिछले दिन की प्रोसीडिंग्स पढ़कर की। तत्पश्चात मनोविज्ञान विभाग अध्य्क्ष एवम  परामर्श सेल प्रभारी डॉ पूनम बागी द्वारा  मुख्य  वक्ता का  स्वागत  किया गया। 

डॉ श्रेष्ठा , ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के विषय – सरंचना से परिचय करवाया।।  मुख्य वक्ता  प्रोफेसर मंजू ने   अपने व्याख्यान मे ‘ एन्हेंसिंग हैप्पीनेस : एन इनसाइड जॉब ‘ विषय पर चर्चा की|  कार्यशाला की शुरुआत में मुख्य वक्ता    ने ‘खुशी’ को परिभाषित करते हुए कहा कि खुशी  को सीमित दायरों में नही रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि खुशी हम अंदर से महसूस करते है, इसके लिए हमे बाहर जाने की जरूरत नही है उन्होंने अपने वक्तव्य में जीवन्त उदाहरणों के माध्यम से बताया की खुशी कैसे हासिल की जा सकती है ।.कार्यशाला के सत्र के अंत पर प्रतिभागियों के लिए एक प्रश्न- सत्र रखा गया जिसमे प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब वक्ता द्वारा दिए गये | 

धन्यवाद प्रस्ताव मिस्टर विनय पाठक  , असिस्टेंट प्रोफेसर , अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रस्तुत  किया गया  । इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्य पंजाब , राजस्थान , पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु , जम्मू , उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखंड ,चंडीगढ़ आदि  से प्रतिभागियों ने भाग लिया । सलाहकार समिति के सदस्य डॉ मीनाक्षी और डॉक्टर विरेंद्र कौर ने आयोजन संयोजिका डॉक्टर पूनम बागी को बधाई दी। कार्यशाला में डॉक्टर राजीव, मनजीत कौर, डॉक्टर सीमा पांडे ,डॉ मंजू सुनील कुमार थुआ, मिस कोमल गर्ग  , मिस प्रीति आदि समस्त  महाविद्यालय परिवार उपस्तिथ रहा  ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles