यदि अमरीकी सीनेट की रजामंदी हो जाती है तो वनिता गुप्ता अपने रंग की पहली महिला होंगी जो इस पद पर काम करेंगी। निर्वाचित जो बाइडन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ” मै विभाग में नंबर तीन की नौकरी, एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में वनिता गुप्ता को नामांकित करता हूं। इन्हें मैं कुछ समय से जानता हूं। ये अमेरिका में सबसे सम्मानित वकीलों में से एक हैं।”
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मानवाधिकार कार्यकर्ता वनिता गुप्ता को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद दिया है। वनिता गुप्ता को ये पद सौंपते हुए बाइडन ने कहा, “वनिता गुप्ता अमरीका के सम्मानित वकीलों में से एक हैं और प्रवासियों की ऐसी ‘गर्वित बेटी’ हैं जिन्होंने न्याय के लिए लड़ाईया लड़ी हैं।”
वनिता गुप्ता का मुजफ्फरनगर ( उतर प्रदेश से कनेक्शन )
वनिता के पिता उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैदा हुए थे. जो आईआईटी बॉम्बे से मैकिनकल इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद अमेरिका चले गए थे जहां उन्होंने एसएस और एमबीए की डिग्री ली. आज वे वहां डेलफाइ ऑटोमोटिव के चेयरमैन हैं.