सैंट थॉमस कान्वेंट स्कूल दसवी का परिणाम शत प्रतिशत

0
17

कुरुक्षेत्र ( रणदीप रोड़/बातों बातों में) सैंट थॉमस कान्वेंट स्कूल का दसवी का परिणाम शत प्रतिशत रहा । सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट में स्कूल के बच्चो ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की एमडी अंजलि मारवाह ने स्टाफ के सदस्यों व सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। एमडी ने बताया की दसवी कक्षा में कुल 56 बच्चो ने परीक्षा दी थी जिसमे स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। आस्था ने 93.2% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आकृति ने 92.2% अंक लेकर लविश ने 92% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक कार्तिकेय ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की यह परीक्षा का परिणाम नही है यह सारा साल की मेहनत की है और जिंदगी का एक अहम् कदम आगे बढाना है | बच्चो का उज्जवल भविष्य तय होना है | यह परिणाम दर्शाता है की शिक्षको ने सारा साल कितनी मेहनत की है उन्होंने बच्चो को शुभकामानाएं दी और उज्जवल भविष्य की कमाना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here