पंजाब की बठिंडा छावनी से एक दर्जी को गिरफ्तार किया गया है।
दर्जी लम्बे समय से बठिंडा छावनी क्षेत्र में दर्जी की दुकान चला रहा था, और सेना के जवानों की यूनिफॉर्म सिलने का काम करता था।
मिलिट्री इंटेलिजेंस को दर्जी की गतिविधियों पर कुछ समय से संदेह था। संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद इंटेलिजेंस विभाग ने उसे हिरासत में लिया और शुरुआती पूछताछ के बाद उसे थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दर्जी की पहचान 27 वर्षीय रकाब के रूप में हुई है। जो उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रकाब के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।