कुरुक्षेत्र (सेजल) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डॉ. बीआर अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र द्वारा पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन टैली डेवलपमेंट प्रोग्राम एंड मैनेजमेंट स्किल्स का आयोजन किया गया। केन्द्र के निदेशक प्रो. गोपाल प्रसाद और सहायक निदेशक डा. प्रीतम सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए टैली एंड टैक्सेशन मैनेजमेंट स्किल्स की महत्ता बताई। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय एफडीपी का आयोजन स्वास्तिक इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी मैनेजमैंट टैली एजुकेशन बैंगलोर के साथ मिलकर किया जा रहा है।
केन्द्र के निदेशक प्रो. गोपाल प्रसाद ने केन्द्र और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में बताया। प्रोग्राम के मुख्य वक्ता प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने इकोनॉमिक सर्वे के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी और टैली सॉफ्टवेयर का महत्व बताया कि अकाउंटिंग और फाइनेंस जैसे विषय में भविष्य में मैनेजमेंट स्किल्स को कैसे बढ़ाया जा सकता है। प्रोग्राम के मुख्य वक्ता यूआईईटी के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की महत्ता बताते हुए मैनेजमेंट स्किल्स पर फोकस किया।
इस अवसर पर बिजय भट्टाचार्य, हिमांशु ग्रोवर, विजय कुमार, सहित अनेक राज्यों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Kurukshetra university में टैली डेवलपमेंट प्रोग्राम एंड मैनेजमेंट स्किल्स प्रोग्राम आयोजित
Kurukshetra university admiration