27.6 C
Kurukshetra
Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img

नशा निषेध पर सेमिनार का आयोजन

कुरुक्षेत्र (बातों बातों में/रणदीप रोड़) उपायुक्त एवम प्रधान ज़िला रैड क्रॉस शाखा  शांतनु शर्मा  के मार्ग दर्शन में तथा सचिव रणदीप सिंह के नेतृत्व में तथा  हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग से  नशा निषेध विषय पर सेमिनार का  आयोजन सेठ नवरंग राय लोहिया जय राम गर्ल कालेज लोहार माजरा कुरुक्षेत्र में किया गया  । इस सेमिनार में महाविधालय के रैड क्रोस प्रकोष्ठ व तम्बाकू विरोधी प्रकोष्ठ का विशेष सहयोग रहा । इस सेमिनार का शुभारम्भ प्रधानाचार्य सुदेश रावल  द्वारा किया गया , उन्होंने कहा की नशे की बुराई को  को रोकने के लिए इस प्रकार के सेमिनारों की सख्त जरुरत है | हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके । इस अवसर पर  उन्होंने रैड क्रॉस की पूरी टीम का स्वागत किया  । इस सेमिनार में महाविद्यालय स्टाफ के साथ  संस्था के स्कूल बसों के ड्राइवर व कंडक्टर , गॉव के युवा व महिलाओं ने भी भाग लिया ।इस अवसर पर वाई आर सी फील्ड कोर्डिनेटर राजिंदर सैनी   ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि आज के समय हमारे युवा  नशे की तरफ़ दौड़ रहे हैं । जिससे युवाओं का  शारीरिक , सामाजिक , आर्थिक व  मानसिक नुकशान पहुंचाता है , हम सब को मिलकर सांझे प्रयास करने होंगे ताकि नशे से ग्रषित लोगो को इस नरकीय जीवन से बाहर निकल सके । उन्होंने नशे  का  प्रयोग न करने  के लिए जागरूक किया  ।सहायक सचिव रमेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने कहा कि नशे की शुरुआत के मुख्य  तीन कारण है समाज, फैशन व तनाव है जो  हमारे लिए अभिशाप है ,नशा  हमें शारिरिक , मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता हैं ।  उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि आप वास्तव में परिवार को खुशी देना चाहते है , तो भूलकर भी आप नशा नही करेंगे  हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम सब नशे की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए एक मुहिम चलाएं । उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा आप सब अपने परिवार व इस देश का भविष्य है और आपको इस प्रकार की बीमारियों से दूर रहना होगा तभी हम वास्तव में एक सुखद परिवार व देश देश की कामना कर सकते हैं  आओं निश्चय करें कि इस नशे की जड़ों को उखाड़ फेंके और एक नशा मुक्त भारत का निर्माण करे ।स्टेज संचालन प्रोफेसर डॉक्टर सरोजिनी  जगदामिनी द्वारा किया गया  तथा उन्होंने स्वयं भी नशा मुक्ति सेमिनार पर अपने विचार सांझे किये । कार्यक्रम के अंत मे शपथ दिलवाई गई कि “हम नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे” । महाविद्यालय के शैक्षणिक निदेशक डॉक्टर योगेशवर जोशी द्वारा  सेमिनार में उपस्थित सभी अतिथियों व  छात्राओं का धन्यवाद किया । इस अवसर पर  रैड क्रोस से ओमप्रकाश लिपिक , महाविद्यालय से सहायक प्रोफेसर डॉक्टर  नीता शर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles