कुरुक्षेत्र (बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) अंतरराष्ट्रीय गीता महोउत्सव के अवसर पर एशियन अवॉर्डी यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा ज़िला रैड क्रॉस कुरुक्षेत्र के सहयोग से 18 दिवसीय रक्तदान शिविर की शुरुआत ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र पर हुई , यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर ने बताया कि हम रक्तदान के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज के प्रथम रक्तदाता राम अवतार शर्मा, जोकि गाँव संधोली से थे , रैड क्रॉस स्वयंसेवक संजीव कुमार ने 40वी बार किया । इस रक्तदान मुख्य अतिथि के रुप में मदन मोहन छाबड़ा मानद सचिव कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने शिरकत कर रक्तदाताओं को अपना आशीर्वाद दिया । उन्होंने कहा कि यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी व रैड क्रॉस रक्तदान के क्षेत्र में मिलकर बेहतर कार्य कर है ,
उन्होंने कहा कि विनोद पाल बधाई के पात्र है। जिन्होंने पिछली बार गीता जयंती के अवसर पर लगातार 18 दिन रक्तदान शिविर लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया । रमेश चौधरी सहायक सचिव रैड क्रॉस ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता आती है , नए नए युवा रक्तदान करने की शुरुआत करते है यूथ रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैनी , अपने यूनिवर्सिटी के स्वयंसेवकों के साथ उपस्थित रहे । डॉक्टर रमा के नेतृत्व में एल एन जे पी हॉस्पिटल की रक्त बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया । इस अवसर पर समाज सेवी लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल , कैप्टन गुरमेल सिंह व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।