कुरूक्षेत्र (बातों बातों में /हरियाणा डेस्क) सेक्टर 3 स्थित जेजेपी नेता योगेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त जजपा राष्ट्रीय सचिव राममेहर ठाकुर, पार्टी कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत।
सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जजपा राष्ट्रीय सचिव राममेहर ठाकुर को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त जजपा राष्ट्रीय सचिव राममेहर ठाकुर ने कहा कि पार्टी संगठन ने जो मुझे यह नई जिम्मेवारी दी है मैं संगठन का धन्यवाद करता हूं। और सभी वर्गों को साथ लेकर एससी,बीसी, युवा किसान मजदूर सभी को एक साथ लेकर जननायक ताऊ देवीलाल औऱ जननायक जनता पार्टी की नीतियों के साथ जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ जीते इस पर सभी कार्यकर्ता काम करें जिसे पूर्ण बहुमत से हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बने। उन्होंने योगेश शर्मा की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि लोगों की आवाज उठाने का काम योगेश शर्मा कर रहे हैं। जननायक ताऊ देवीलाल और जननायक जनता पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछड़ा वर्ग को जो मान सम्मान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आठ परसेंट बीसीए को दिया इस निर्णय के लिए पूरा समाज उनका धन्यवाद करता है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाकर काम कर रहे हैं पंचायत चुनाव को किस प्रकार से लड़ा जाएगा सिंबल या बिना सिंबल के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं। अगला फैसला जेजेपी पार्टी कि हाईकमान का डिसीजन है।
जेजेपी थानेसर पूर्व प्रत्याशी एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा ने कहा कि नवनियुक्त जजपा राष्ट्रीय सचिव राममेहर ठाकुर का हमने कार्यालय पर पहुंचने पर स्वागत किया और पार्टी संगठन का आभार भी व्यक्त किया जिन्होंने एक निष्ठावान कर्मठ ईमानदार संघर्षशील आदमी को पार्टी संगठन में यहाँ जिम्मेवारी दी। यह जिम्मेवारी देने पर हम संगठन का धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर युवा हल्का प्रधान हर्ष शर्मा, राजेंद्र शर्मा, संजीव गांधी, रामकिशन, विनोद, शेर सिंह, वीरेंद्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।