पिहोवा में शुगर मिल खुलने से होगा किसानों को लाभ व् युवाओं को रोज़गार : खैहरा

0
57

पिहोवा ( बातों बातों में/ हरियाणा डेस्क) शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी के नेता डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने क्षेत्र में शुगर मिल स्थापित करने की मांग को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल व सहकारिता मंत्री बनवारीलाल को मांग पत्र सौंपा। डॉ. खैहरा ने कहा कि गिरते भूजल स्तर को रोकने एवं किसानों को धान का विकल्प देने के लिए इस क्षेत्र में शुगर मिल की बेहद जरूरत है। किसानों की भी लंबे समय से यही मांग है। उन्होंने कहा कि पानी की अधिक खपत के कारण सरकार ने इस क्षेत्र को डार्क जोन घोषित किया हुआ है। गहराता जलस्तर सभी के लिए चिंता का विषय भी है। सरकार भी गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए हुए है।  लेकिन किसानों के पास धान के बहुत कम विकल्प हैं। यदि क्षेत्र में शुगर मिल स्थापित हो जाए तो गन्ना उत्पादक किसानों की संख्या बढ़ेगी। जिससे पानी की लागत भी कम होगी और आसपास के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि शाहाबाद मारकंडा, कैथल, भादसों, नारायणगढ़ आसपास के सभी क्षेत्रों के पास शुगर मिल है। जिससे वहां गन्ना उत्पादक किसानों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल पर धान की अपेक्षा किसान का खर्च भी कम होता है और पैदावार अधिक होने से आमजन भी बढ़ती है। इसलिए भाजपा जजपा गठबंधन सरकार से उनका आग्रह है कि इस क्षेत्र में भी शुगर मिल लगाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान गन्ने की पैदावार करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए कैथल या दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। इसी परेशानी के कारण किसान इस फसल को अपनाने में हिचक महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित एवं युवाओं के रोजगार को देखते हुए वे जल्द ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर इस मांग को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here