कुरुक्षेत्र (बातों बातों में / रणदीप रोड़ ) पूर्व सांसद भाजपा नेत्री प्रोफ़ेसर कैलाशो सैनी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं। प्रोफ़ेसर कैलाश सैनी ने जरूरतमंद बच्चों को कापियां पैन इत्यादि वितरित किये।
गॉव फ़तेपुर मात्रभूमि सेवा मिशन आश्रम में पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच पहुच कर पूर्व सांसद ने उनको राष्ट्र प्रेम ,अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए जागरूक किया।
मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम के संचालक श्री प्रकाश मिश्रा ने परंपरागत तरीके से भाजपा नेत्री पूर्व सांसद कैलाशो सैनी का अभिनंदन किया।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी की सदस्य प्रोफेसर कलाशो सैनी अक्सर मातृभूमि सेवा मिशन इन जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए पहुचती हैं ।
इस बार फिर वह अपने नए अंदाज में बच्चों के बीच पहुंची जहां बच्चों से संवाद स्थापित किया, उन को जागरूक करने के साथ-साथ पूर्व सांसद ने स्वयं गीत गुनगुना कर बच्चों में नई स्फूर्ति पैदा करने का काम किया।
पूर्व सांसद ने छोटे छोटे बच्चों के द्वारा गाये गए राष्ट्रभक्ति के गीत भी सुने , बच्चों ने योग आसनों की भी प्रस्तुति की।
मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम के संचालक श्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पूर्व सांसद लंबे समय से मातृभूमि सेवा मिशन से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रोफ़ेसर कलाशो सैनी समाज सेवा के लिए हमेशा खड़ी हुई दिखाई देती हैं आगे बढ़कर कार्य करते हैं।
इस मौके पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि वह लंबे समय से आश्रम के साथ जुड़ी हुई हैं। जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए वह जब भी मौका मिलता है ,वह आश्रम में इन बच्चों की मदद करने का प्रयास करती है।उन्होंने कहा कि वह अपनी राजनीतिक दिन चर्या में समाज सेवा के कार्यो को ज्यादा तवज्जो देती है।