कुरुक्षेत्र (बातों बातों में /हरियाणा डेस्क)सहारा इंटरनेशनल स्कूल लाडवा में आज स्कूल प्रबंधन द्वारा छोटे छोटे बच्चो के साथ साथ उनके अभिवावकों के लिए एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसका नाम मोम एंड किड्स शो रखा गया था इस कार्यकर्म में 150 से ज्यादा अभिवावकों ने अपने बच्चो के साथ भाग लिया और कार्यकर्म का लुफ्त उठाया स्कूल की प्रबंध निदेशिका गीतिका अग्रवाल ने बताया की स्कूल परिसर में आज बेबी कांटेस्ट , में आज कुल छह श्रेणिया बना कर कार्यकर्म किया गया ग्रुप ए में 6 माह से लेकर 2 साल के बच्चो ने भाग लिया , ग्रुप बी में चार वर्ष तक के बच्चो ने ग्रुप सी में 6 वर्ष तक के ग्रुप डी में 8 वर्ष तक के बच्चो ने ग्रुप ई में 10 वर्ष तक के और ग्रुप एफ में 14 वर्ष तक के बच्चो ने भाग लिया वेल ड्रेस अप का पुरस्कार विधांत को मिला एक्टिव हेल्दी बेबी का पुरस्कार अंक्ष गोयल को चीयरफुल स्माइल दक्षित धवन को बेबी ऑफ़ थे इयर का अर्जुन सहगल को मिला स्कूल के प्रबंध निदेशक विक्रांत अग्रवाल ने बताया की स्कुल प्रबंधन की कोशिश रहेगी की वो समय समय पर ऐसे कार्यकर्म करवाते रहे और बच्चो को पुरस्कारित करके उनका हौंसला बढ़ाते रहे जिससे बच्चे के अन्दर का डर निकल जाएगा ऐसे कार्यकर्म करवाने से बच्चो में छिपी प्रतिभा निकल कर बहार आती है अभिवावकों चाहिए की वो बच्चो के साथ समय व्यतीत करे स्कूल की प्राचार्य सुलेखा ने अपने संबोधन में कहा की स्कूल एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जिससे अभिवावकों को पता चलेगा की उनके बच्चे की रूचि क्या है बड़ा हो कर वो क्या बनना चाहता है उन्होंने ने कहा की उनके स्कूल में शूटिंग रेंज स्केटिंग की पूरी व्यवस्था की गयी है जो आसपास के किसी स्कूल में नही है उन्होंने कहा की अभी इसी तरह के स्कूल द्वारा चार कार्यकर्म और करवाए जाएँगे