कुरुक्षेत्र (बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) कुरुक्षेत्र में काग्रेस डिजिटल मेम्बरशिप ड्राइव का शुभ आरम्भ हो गया है । पंजाबी धर्मशाला में इस अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी पवन अग्रवाल पहुचे । अम्बाला से पूर्व निगम पार्षद पवन अग्रवाल ने आज सभी चीफ़ एनरोलर्स की बैठक ली ।डिजिटल मेम्बरशिप के लिए करीब 30 चोफ़ ऐनरोलर अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए हैं। पंजाबी धर्मशाला में आयोजित सभी चीफ़ एनरोलर उपस्थित रहे।
पवन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने संगठन की मज़बूती व पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए सदस्यता अभियान को डिजिटल रूपरेखा दी है।इस अभियान में एप्प के माध्यम से पार्टी के साथ नये सदस्य जोड़ने का काम किया जाएगा।बैठक में पवन अग्रवाल ने कहा कि ऐप में सदस्यों का पंजीकरण प्रदेश कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगा । साथ ही पार्टी के साथ जुड़े सदस्य भी सीधे पार्टी की विचार धारा और पार्टी कार्यक्रमों से लगातार अवगत रहेंगे।पार्टी सदस्यों का रिकार्ड काग्रेस के हेड ऑफिस से जुड़ा होगा पवन अग्रवाल ने बैठक में बोलते हुए कहा किइस अभियान में चीफ़ एनरोलर्स का दायित्व प्रत्येक बूथ पर एनरोलर्स नियुक्त करने का होगा। ये एनरोलर्स बूथ पर 30 मार्च तक सदस्य बनाएंगे जिन्हें 5 रूपए का सदस्यता शुल्क अदा करने पर पार्टी की सदस्यता व डिजिटल पहचान पत्र भी दिया जाएगा।बैठक कर प्रभारी पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सेलजा के निर्देशानुसार ऐप के विषय में आवश्यक जानकारी से चीफ़ एनरोलर्स को अवगत करवाया जा रहा है व ऐप से संबंधित समस्याओं को भी सुनकर उनका समाधान किया।उन्होंने जानकारी दी कि इन बैठकों को नियमित रूप से किया जाता रहेगा ताकि डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत ज़यादा से ज़्यादा लोगों तक काग्रेस की विचारधारा का प्रसार किया जा सके।बैठक में महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बिमला सरोहा, विनोद गर्ग, शमशेर कश्यप, नीलम,सुरेश यूनिस्पुर, सुभास पाली, पवन चौधरी ,सुभास मिर्जापुर, लक्षमी कांत शर्मा सुरेंदर फौजी उपस्थित रहे।प्रदेश प्रवक्ता महिमा सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया,उन्हें चीफ़ एनरोलर भी नियुक्त किया गया है।