कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) हरियाणा सरकार द्वारा गांव लुखी के सरकारी स्कूल को अपग्रेड कर 12वीं तक का कर दिया है। गांव लुखी व आस पास के दर्जनों को गांवों के बच्चों को इसका फायदा मिलेगा। अब तक बच्चे 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज स्थित स्कूलों में जा रहे थे। इसके लिए ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, शुगरफेड के चेयरमैन व शाहाबाद विधायक रामकरण काला व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा का धन्यवाद किया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही डा. जसविंद्र खैहरा ने लुखी के स्कूल को अपग्रेड करने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखा था। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मांग को मान लिया है व विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि खुशी की बात है कि सरकार द्वारा क्षेत्र की एक ओर लम्बित पड़ी मांग पूरी कर दी है। गांव लुखी का सरकारी स्कूल जो दसवीं से बारहवीं स्तर तक अपग्रेड हो गया है। उन्होने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ समय पहले ही ग्रामीणों की मांग पर उन्होने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि इस स्कूल को अपग्रेड किया जाए। ऐसे में इस मांग को मान लिया गया है व विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इससे लुखी ही नही आस पास के दर्जनों गांवों को फायदा मिलेगा। डा. खैहरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार में ऐसे-ऐसे कार्य पूरे हो रहे हैं जिनकी आम लोगों को आस भी नही थी। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र जिले के 5 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। जिसमें लुखी के अलावा कसीथल, बीड़ कालवा, तिबरी व सुरखपुर भी शामिल हैं जिनको दसवीें से बारहवीं तक अपग्रेड किया गया है। डा. खैहरा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश के गांवों में भी शहर की तर्ज पर ही शिक्षा का विस्तार हो, हर बच्चा पढ-लिखकर आगे बढे और बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे। इसी के चलते प्रदेश के हर गांव में स्कूलों में अच्छी सुविधा दी जा रही हैं, सौंदर्यकरण सभी स्कूलों का किया जा रहा है व जहां जरूरत है वहां के स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है।