कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस शाखा के प्रधान मुकुल कुमार के आदेशानुसार व रेडक्रॉस सचिव रणदीप सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग से टीबी प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों को दवाई व् संतुलित आहार लेने हेतु जागरूक करना है। इस सम्बन्ध में रेडक्रॉस कार्यालय कुरुक्षेत्र में सचिव रणदीप सिंह की अध्यक्षता में स्वयं सेवकों की बैठक की गई। इस दौरान सचिव रणदीप सिंह ने कहा कि स्वयं सेवक मरीजों को समय पर दवाई लेने के लिए प्रेरित करते रहें, यदि ये मरीज समय पर दवाई लेते रहेंगे तो उससे वो ठीक हो जाएंगे और टीबी आगे फैलने का खतरा भी कम होगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि आमजन के अलावा स्लम एरिया व झुग्गी में रहने वाले लोगों को भी टीबी के प्रति जागरूक करते रहें। जब भी किसी को व्यक्ति को कई दिन तक खांसी आ रही हो उसे जरुर अपना चैकअप करा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीबी के साथ कोरोना व वैक्सीनेशन के प्रति भी जागरुक रहे। सहायक सचिव रमेश चौधरी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रोगियों से जब भी बात करते है तो उनकी पूरी जानकारी अपने पास रखे। इस मौके पर उषा शर्मा सहायक कोऑर्डिनेटर ने भी भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वयंसेवक देवी रानी, सुषमा व जोगिंदर सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर जितेंद्र सिंह व ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।