पिहोवा ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा मंगलवार को गुरुद्वारा अंचितगढ साहिब में पहुंच नतमस्तक हुए व छोटे साहिबजादों की याद में चल रहे समागम में भाग लिया। यहां पहुंचकर डा. खैहरा ने महान कथावाचक संत बाबा कश्मीरा सिंह जी लाहौरा साहिब वाले, कारसेवा मुखी बाबा अमरीक सिंह व बाबा गुरुमुख सिंह से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में सिख संगत भी उपस्थित रही। डा. जसविंद्र खैहरा ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे साहिबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होने देश के लिए अपनी कुर्बानी तक दे दी। गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को जब भी याद किया जाता है तो सिख संगत के मुख से निक्कियां जिंदां, वड्डा साका….लफ्ज ही बयां होते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों को सदा याद रखना चाहिए। जिस देश के लोग अपने महापुरुषों को याद रखते हैं वह देश लाजमी ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।