कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सन्निहित सरोवर पर आयोजित दीपोत्सव में सहयोग देने वाली नगर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का श्रीब्राह्मïण एवं तीर्थोद्घार सभा ने आभार जताया है। सभा के मुख्य सलाहकार एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य जयनारायण शर्मा तथा सभा के प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि सन्निहित सरोवर पर गीता महोत्सव के अवसर पर पहली बार आयोजित दीपोत्सव इन सभी संस्थाओं, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और जिला प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा केंद्रीय जी किशन रेड्डी ने शामिल होकर सन्निहित सरोवर का तीर्थ पूजन किया, जिससे इस उत्सव की शोभा ओर अधिक बढ़ी।
उन्होंने कहा कि सन्निहित सरोवर पर दीपोत्सव आयोजित करवाने में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद की प्रेरणा रही और आयोजन में उपायुक्त मुुकुल कुमार तथा केडीबी के सीईओ अनुभव मेहता का विशेष सहयोग रहा। सभी संस्थाओं ने इसमें सहयोग दिया। दीपोत्सव से सन्निहित सरोवर अति भव्य रोशनी जगमगा उठा। जयनारायण शर्मा व रामपाल शर्मा ने दीपोत्सव में सहयोग देने के लिए श्रीकृष्ण कृपा परिवार, जीओ गीता, मुल्तान सभा, भारत विकास परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, वातस्लय वाटिका, सनातन धर्म गऊशाला, सैनी समाज सभा, मानवतावादी संस्थान, राई धर्मशाला, श्री स्थाणु सेवा मंडल, श्री स्थानेश्वर मंदिर, वेद पाठशाला, बैरागी धर्मशाला, गुरु रविदास सभा, धानक समाज, कश्यप धर्मशाला, प्रजापति धर्मशाला, पूर्वांचल महासभा, वैश्य धर्म महासभा, अग्रवाल महासभा, जयराम विद्यापीठ, गायत्री परिवार, डोनर्स फांउडेशन, सर्वे भवंतु, पांचाल धर्मशाला, चेतन्य परिवार, गुर्जर धर्मशाला, राधा-कृष्ण सेवा परिवार, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, ब्राहमण धर्मशाला, प्रेरणा संस्था, इस्कॉन, ब्रहमपुरी आश्रम, वैश्य अग्रवाल पंचायत, पाल गडरिया समाज,