कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) की सांस्कृतिक कमेटी के द्वारा दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ चार दिसंबर से कर दिया गया है। आज प्रतिभा खोज कार्यक्रम का प्रथम दिन था। सांस्कृतिक कमेटी की संयोजक डॉक्टर इक़बाल कौर ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के प्रथम दिन की विभिन्न गतिविधियों का आरंभ समय के अनुसार प्रत्येक गतिविधि के इंचार्ज के द्वारा निर्धारित स्थान पर सुचारु रूप से कर दिया गया।उन्होंने बताया कि प्रथम दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता गायन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिस पूजा क्विज मास्टर रही और विनयकुमार सदस्य रहे। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में स्मृति, B .A. प्रथम वर्ष और आरज़ू, BA प्रथम वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरज़ू BA द्वितीय वर्ष और आँचल, BA द्वितीय वर्ष की टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा दीपाली शर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष और मानसी B.Com. द्वितीय वर्ष की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रतियोगिता समिति के संयोजक डॉक्टर कृष्ण कुमार और मंजीत कौर तथा सुनील कुमार सदस्य रहे। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर देविंदर शर्मा, मिस मोनिका और मिस मनीषा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में जिज्ञासा, BA द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आरज़ू, BA प्रथम वर्ष ने दूसरा स्थान और स्मृति, BA प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में तनीषा BSC तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, जिज्ञासा,BA द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान है और मनीषा, BSC तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता की आयोजन टीम और निर्णायक मंडल की भूमिका में मंजीत कौर, डॉक्टर सपना और प्रीति शर्मा रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम नसीमा BA द्वितीय वर्ष, ख़ुशी BA प्रथम वर्ष द्वितीय और शिवानी BA प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम दिवस की प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर मीनाक्षी, कार्यवाहक प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छुपी रहती जिन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करके निखारा जा सकता है साहित्य, कला ,गीत संगीत द्वारा मानव जीवन सहज ,सरल व आनंदमय बनाया जा सकता है इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व छात्राओं ने कार्यक्रमों जमकर लुत्फ उठाया !