कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में/ हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय,पलवल (कुरुक्षेत्र) में रेड क्रॉस सॉसाययटी/ रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर छात्राओं को जागरूक करने के लिए लिए एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम का विषय”End Inequalities End Aids End Pandemics” रहा।इस अवसर पर लगभग 70 छात्राएँ उपस्थित रही।रेड क्रॉस सोसाइटी/रेड रिबन क्लब की संयोजक अमिता, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, वाणिज्य विभाग ने विश्व एड्स दिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय समाज में एड्स के बारे में बात करना आज भी निषेध माना जाता है इसलिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना और भी अनिवार्य हो जाता है। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर मीनाक्षी, कार्यवाहक प्राचार्या, राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) ने अपनी व्याख्यान में एड्स ग्रसित लोगों के प्रति मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाने के लिए छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम की अन्य मुख्य वक्ता डॉक्टर पूनम भागी, एसोसिएट प्रोफ़ेसर मनोविज्ञान विभाग ने व्याख्यान में बताया कि HIV और मानसिक स्वास्थ्य एक दूसरे से संबंधित है और एड्स से लड़ने के लिए समाज का मानसिक रूप से सशक्त और संतुलित होना ज़रूरी है। कार्यक्रम के अंत में प्रीति, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, राजनीति विज्ञान विभाग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य बीर इंद्र कौर, डॉक्टर इक़बाल कौर, डॉक्टर श्रेष्ठा, मनीषा, विनय पाठक, पूजा, प्रीति शर्मा,मोनिका(इंग्लिश विभाग) इत्यादि उपस्थित रहे।