कुरुक्षेत्र (बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) अब गांव लुखी की गली में नालियों का उद्धार 54 लाख रुपये की ग्रांट से होगा। निर्माण कार्यों का शुभारंभ शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा ने रविवार को किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव लुखी के विकास कार्यों के लिए भेजी गई ग्रांट के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व शाहाबाद के विधायक रामकरण काला का धन्यवाद किया है। ग्रामीणों ने कहा की जजपा नेता डॉ. जसविंदर खैहरा के प्रयासों से गांव लुखी में 54 लाख रुपये की राशि से गलियों व नालियों का निर्माण होगा।
जजपा नेता डॉ. जसविंदर खैहरा ने निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने के उपरांत कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हर गांव का विकास किया जा रहा है। उसी तर्ज पर गांव लुखी के विकास के लिए 54 लाख रुपये की ग्रांट विशेष रूप से भेजी गई है। शाहाबाद के विधायक रामकरण काला के माध्यम से अब गांव लुखी की गलियां व नालियां चकाचक होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार हर वर्ग का भला करने पर लगी हुई है। प्रदेश में युवा दुष्यंत चौटाला नेतृत्व कर रहे हैं ऐसे में युवा वर्ग सहित हर वर्ग का भला हो रहा है। दुष्यंत चौटाला का कहना है कि किसी भी गांव के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। ऐसे में प्रदेश के हर गांव के विकास के लिए भरपूर ग्रांट भेजी जा रही हैं, जिससे गांवों का विकास हो रहा है। शहरों की तर्ज पर गांव को बसाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है।
डॉ. जसविंद्र खैहरा ने कहा की युवा वर्ग बेरोजगार न रहे इसके लिए निजी कंपनियों में हरियाणा के युवाओं को 75% का आरक्षण दिया गया है जिससे कुछ ही समय में प्रदेश का हर युवा वर्ग रोजगार पर होगा और बेरोजगारी दर नाम मात्र ही रह जाएगी। कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा हर अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाया गया ताकि कोई भी प्रदेश वासी भूखा न सोये। इस मौके पर गांव लुखी के अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।