कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा बाबा गुरविंद्र सिंह मांडी वाले के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होने गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी। डा. खैहरा ने कहा कि गुरुनानक देव जी के 552 वे प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद्द किया गया है, यह सराहनीय कदम है। इसके बाद डा. खैहरा कुरुक्षेत्र स्थित 6वीं पातशाही गुरुद्वारा में पहुंचे व माथा टेका। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की मांग को मानते हुए गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर यह सराहनीय कदम उठाया है जिसकी चहुओंर प्रशंसा हो रही है। उन्होने कहा कि किसानों की लंबे समय से मांग थी कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए, इसलिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कई बार प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री व अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की ताकि किसानों की मांगों का समाधान हो सके।
पत्रकारों से बातचीत में डा. जसविंद्र सिंह ने कहा कि मांडी साहब में 21 नवंबर को संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से विख्यात संत पहुंचेगें। संत सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संत गुरविंद्र सिंह जी द्वारा जो भी जिम्मेवारी उनको सौंपी गई है, वे उसकी पालना करेंगें। इस संत सम्मेलन में संतो के अलावा लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगें।