कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय,पलवल कुरुक्षेत्र में उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा पंचकूला के सौजन्य से अंतर जिला महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के बतौर जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। महाविद्यालय प्राचार्या सुनील कुमारी कुंडू ने गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उपायुक्त महोदय ने प्रदर्शित मॉडलों का गहनता से अवलोकन किया । कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी की संयोजिका मनोविज्ञान की प्रोफेसर डॉ पूनम बागी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उदेश्य विद्यार्थियों में विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा देकर उनके व्यक्तित्व में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि 12 महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया जिन्होंने 7 विभिन्न विषयों में अपने 38 मॉडल प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ जरनैल सिंह, डॉ दीपक कुमार डॉ मनोज कुमार, सुषमा शर्मा, डॉ रंजीत राणा, डॉ प्रवीण वत्स डॉ आनंद, सीमा, डॉ सुरेश, डॉ एस पी गुप्ता, डॉ मनु ज्योति, डॉ आदर्श कुमार रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का निर्णायक मंडल ने अंतिम परिणाम जारी किया जिसमें भौतिकी में राजकीय महाविद्यालय छछरौली प्रथम,मुकुंद लाल नेशनल कॉलेज यमुनानगर द्वितीय, मारकण्डा नेशनल कॉलेज शाहाबाद ने तृतीय स्थान हासिल किया। भूगोल में राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र की टीम प्रथम रही। वही कंप्यूटर विज्ञान में जयराम गर्ल कॉलेज लोहार माजरा प्रथम, मुकुंद लाल नेशनल कॉलेज, यमुनानगर द्वितीय स्थान हासिल किया। केमेस्ट्री में राजकीय महाविद्यालय छछरौली की टीम प्रथम,राजकीय महाविद्यालय भेरियाँ की टीम द्वितीय व DAV कॉलेज sadora को तृतीय स्थान मिला।मनोविज्ञान में राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र, ने बाज़ी मारी। वहीं दयानन्द महाविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा।बॉटनी में आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद प्रथम रहा। जूलॉजी में मुकुंद लाल नेशनल कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के समापन सत्र की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या सुनील कुमारी कुंडू रही। प्रोफेसर बीर इंद्र कौर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये व विजेताओ को बधाई दी । उन्होंने कहा की विज्ञान मानव के लिए है ना कि मानव विज्ञान के लिए। मंच संचालन प्रोफेसर कृष्ण कुमार ने किया। उप प्राचार्या डॉ मीनाक्षी ने इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक व बाहर से आये मेहमानों का दिल से आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।