कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि करतारपुर कोरिडोर दोबारा से खुलने से सिख संगत में खुशी की लहर है। गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है, जोकि सराहनीय है। पाकिस्तान में सिखों के सबसे ज्यादा पूजनीय स्थल को खोलना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। कोरिडोर खुलने से देश के लोग दर्शन के लिए जा सकेंगें। करतारपुर कोरिडार करोड़ों सिख श्रद्धालुओं का केंद्र हैं। ऐसे में अब हर भारतीय नागरिक करतार साहिब में जा सकेगा।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा सभी धर्माे के लोंगों के लिए अच्छे फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा रहा है।