कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल कुरुक्षेत्र में महाविद्यालय स्तर पर डॉ पूनम बागी की अध्यक्षता में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्राचार्या सुनील कुमार कुंडू जी के करकमलों द्वारा किया गया। लायंस क्लब के प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार ने इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एवं क्लब के अन्य सदस्यों ने अतिथि के रुप में शिरकत की। इस एग्जीबिशन में मनोविज्ञान विभाग, भूगोल शास्त्र, भौतिक विज्ञान एवं कंप्यूटर विभाग की छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक मॉडल बनाए जिनका मुख्य विषय कोरोनावायरस रहा।
डॉ सीमा पांडे,डॉ श्रेष्ठा, नरेश कुमार, विनय कुमार पाठक, डॉ सपना, डॉ जितेंद्र, डॉ सतीश गर्ग एवं पूजा निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। मनोविज्ञान विभाग की जशन जोत और सोनल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अंशु और रजनी दूसरे, कोमल एवं साक्षी तीसरे स्थान पर रहे। अंशु को सर्वोत्तम व्याख्या का पुरस्कार दिया गया। वही कंप्यूटर विभाग में बीसीए प्रथम वर्ष की यानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी तृतीय वर्ष की अनीशा एवं बीएससी प्रथम वर्ष की रमनीत द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। भूगोल विभाग में हुनर और रितिका प्रथम स्थान पर रहे वहीं जिज्ञासा और श्रुति दूसरे स्थान पर एवं सिमरन व वसुधा तृतीय स्थान पर रहे। भौतिक शास्त्र में शगुन, सृष्टि एवं तनु ने बाजी मारी वहीं कंचन, आशिका, प्रीति और प्रियंका द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर लायंस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ को 50 कुर्सियां भेंट की गई जिसके लिए महाविद्यालय की प्राचार्या ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ मीनाक्षी डा विरेंद्र कौर, डॉ इकबाल कौर, डॉ कृष्ण कुमार एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।