कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांनद जी महाराज के सानिध्य में सेवारत श्री कृष्ण कृपा गौशाला एवं सेवा समिति द्वारा नगर की 7 बी कॉलोनी में कार्तिक मास के उपलक्ष में गीता पाठ का आयोजन विजय बवेजा, सरीता बवेजा और अर्जुन बवेजा परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर गीता पाठ के अलावा संकीर्तन मंडली प्रमुख सुनील वत्स, नवीन भारद्वाज, मनीष खुराना, अनिता शर्मा, नैब सिंह, ममता आहुजा, गुलशन माटा और सतीश डोगरा ने श्री कृष्ण एवं राधा भाव के भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
सुनील वत्स ने बताया कि कार्तिक का मास सबसे पवित्र माना गया है। इस मास में समिति द्वारा इच्छुक श्रद्धालुओं के निवास स्थान पर गीता पाठ व संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है। पाठ में जो भी दान आता है वह श्री कृष्ण एवं गौशाला में दिया जाता है। इस अवसर पर समिति के प्रधान हंसराज सिंगला, दीपक आहुजा, कंवरदीप तलवार, विजय नरूला, कृष्ण कुमार, गिरवर, पवन भारद्वाज सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति की ओर गुलशन माटा, सुरेश गर्ग और रामकिशन मैहता ने आयोजक परिवार को स्मृति चिह्न भेंट किया।