कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव डीआर शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानवता की सेवा के कार्यक्रम चलाती है, जिससे जरूरतमंद लोगों की बड़ी मदद हो सकती है। ऐसे सेवा के कार्यों में रुचि लेकर आमजन को अधिक से अधिक मदद पहुंचाए, ताकि संस्था की स्थापना का उद्देश्य पूर्ण हो। महासचिव डीआर शर्मा शुक्रवार को जिला रेड क्रॉस सेक्रेटरी कार्यालय का निरीक्षण किया और स्टाफ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संस्था गरीब व बेसहारा लोगों को अत्यधिक ठंड के मौसम में रैन बसेरों में रख कर उन्हें कड़ाके की सर्दी से बचाने का काम करती है। दुर्घटनाओं व डेंगू से पीड़ित लोगों को रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य भी संस्था वर्षों से कर रही है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगों को उनकी जरूरत का सामान निशुल्क उपलब्ध करवाने का काम भी संस्था बेहतर तरीके से कर रही है। यही नहीं भूकंप, आगजनी व बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के समय भी संस्था योगदान महत्वपूर्ण रहता है।
उन्होंने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली है कि हमें ये सब मानवता के कार्य करने का अवसर मिला है, हमें इन सब कार्यों में अपना बढ़ चढ़ कर योगदान देना है और प्रत्येक लाभपात्र को संस्था की सेवाएं समय पर प्रदान करनी है, यही सच्ची मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मरीजों और वृद्धजनों, जिन्हें घर पर विशेष देखभाल की जरूरत रहती है, ऐसे लोगों का ध्यान रखने के लिये युवाओं को होम नर्सिंग के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दे रही है, जिससे युवाओं को रोजगार व जरूरतमंद को मदद मिल रही है। कुरुक्षेत्र जिला में टीबी के लगभग 50 मरीज जो किसी कारणवश इलाज बीच में छोड़ गए है, उनसे संपर्क कर टीबी की दवाई उपलब्ध करवाने का विशेष अभियान चलाने जा रही हैं ताकि उनके संपर्क में आकर अन्य व्यक्ति संक्रमित ना हो। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रणदीप सिंह, डीआई विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।