कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) शिक्षा जगत में डॉक्टर अजमेर सिंह मलिक का योगदान अविस्मरणीय है, उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षक, विभागाध्यक्ष असंख्य विद्यार्थियों का ना केवल शैक्षिक मार्गदर्शन किया बल्कि उनके भविष्य निर्माण में भी अपना अहम रोल अदा किया। यही कारण है कि वह हजारों विद्यार्थियों के रोल मॉडल है। यह कहना है युवा जजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा का। डॉ. अजमेर सिंह मलिक के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग से सेवानिवृत होने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने शैक्षिक गुरु डॉ. मलिक को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके उज्ज्वल, स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
डॉ खैहरा ने कहा कि डॉ. मलिक ने शिक्षा जगत में लगातार अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए विभिन्न पदों पर रहते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया। उनके असंख्य विद्यार्थी आज शिक्षा, राजनीति, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्यरत होकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वे चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति इस विश्वविद्यालय को देश विदेश में लोकप्रियता दिलाकर हरियाणा का नाम दें रोशन करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने युवा विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे डॉ. अजमेर मलिक के जीवन से प्रेरणा लेकर उन जैसा मिलनसार स्वभाव, मेहनती और शिक्षा जगत जगत को समर्पित शिक्षक शिक्षक बनने की प्रेरणा लें।