जगाधरी ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में संचालित एन.सी.सी. की छात्र-छात्रा इकाइयों के प्रभारी लैफटीनेट अनिल कुमार व इन्हीं के नेतृत्व में छात्रा इकाई से सम्बद्ध छात्रा रक्षा भाटिया को ए.टी.सी. कैंप में उत्तम प्रदर्शन करने व राष्ट्रीय कैडिट क्रोरस में एन.सी.सी. केड्टस को प्रशिक्षण देने के मामले में ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा 14 वीं एन.सी.सी. बटालियन के प्रभारी कमाण्डिग आफिसर कर्नल अजय कौशिक ने ए.एन.एम. लैं. अनिल कुमार व छात्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी ने लैफटीनेट अनिल कुमार व छात्रा रक्षा भाटिया द्वारा अर्जित श्रेष्ठ उपलब्धी पर शुभकामनाएं दी व कॉलेज प्रबन्ध समिति की तरफ से दोनो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बाजपेयी ने कहा कि हमारे एन.सी.सी. कैड्टस राष्ट्र रक्षा व समाज के उत्थान हेतु सदैव तत्पर रहे है।