कुरूक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क) राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल, कुरुक्षेत्र और राजकीय महाविद्यालय इसराना के संयुक्त तत्वाधान में ब्रेक थ्रू संस्था के सहयोग से एक दिवसीय वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीड़न-हस्तक्षेप व निवारण’ रहा।यह प्रशिक्षण प्रोग्राम लोरियल पेरिस संस्था तथा हॉल बैंक अंतरराष्ट्रीय संस्था के संयुक्त कार्यक्रम ‘bystander intervention’ प्रोग्राम के अंतर्गत करवाया जा रहा है जो निजी एवं सार्वजनिक सर्कलों पर यौन उत्पीड़न को रोकने हेतु कार्य करता है। कार्यक्रम का आरंभ डॉक्टर सुनील कुमारी कुंडू, प्राचार्या, राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) के द्वारा प्रोग्राम में उपस्थित मुख्य वक्ता और सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर किया गया।
डॉक्टर राजपाल कौशिक, वरिष्ठत्म प्राध्यापक, राजकीय महाविद्यालय इसराना ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दी और अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप कंधवाल, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय इसराना ने टेलीफ़ोन के माध्यम से जुड़कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में 340 विद्यार्थियों ने हरियाणा के विभिन्न महाविद्यालयों से रजिस्ट्रेशन करवाया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर रीति गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका, राजकीय महाविद्यालय इसराना ने मंच संचालित किया जो इस कार्यक्रम की सह संयोजक रही। इस अवसर पर डॉक्टर मीनाक्षी, कनवीनर , एंटी सेक्शुअल हरासमेंट सैल, राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल(कुरुक्षेत्र) ने विषय से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए और इस प्रोग्राम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मिस शिल्पी सिंह ने 5D के विषय में बताया जो कि यौन उत्पीड़न के निवारण एवं रोकथाम में बहुत उपयोगी है। 5D यानी Distract, delegate, document, delay, direct है जो कि यौन उत्पीड़न को रोकने या ऐसी घटनाओं में दख़ल देने में ज़रूरी है। कार्यक्रम के अंत तक में बीर इंद्र, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, राजकीय कन्या महाविद्यालय, पलवल (कुरुक्षेत्र) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ कृष्ण कुमार, विनय पाठक, प्रीति शर्मा, श्रेष्ठामुराल और डॉक्टर प्रियंका, डॉ. साहिल, पिंकी, पूनम कविता इत्यादि उपस्थित रहे।