कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) हिंदी शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के हिंदी शिक्षक डॉ. सुशील टाया को सरस्वती शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शनिवार को करनाल के एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन न्यू सरस्वती हाउस प्रा.लि. द्वारा किया गया था। डॉ. सुशील टाया ने बताया का न्यू सरस्वती हाउस (इंडिया) प्रा.लि. प्रति वर्ष हिन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करती है। हाऊस ने शनिवार को करनाल में हिंदी विषय संवर्धन कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इस तरह के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है। इससे शिक्षकों को नए जोश व उत्साह से कार्य करने के प्रेरणा मिलती है। कार्यशाला के आयोजन होने से विषय में हो रहे नए बदलाव और नई शिक्षण विधियों का पता चलता है।
डॉ. सुशील टाया को इससे पहले भी शिक्षण व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है। इस सम्मान के लिए डॉ.सुशील टाया को हिंदी प्रेमियों ने बधाई दी है। इसके साथ-साथ उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एमएम सिंह, डॉ. राजेश टामक, डॉ. प्रवीण चौहान, डॉ.रणधीर सावत, अनिल राणा, संदीप चौहान व अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।