कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) लुखी कोऑपरेटिव सोसायटी का मंगलवार को चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान 7 सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए। चुने गए सभी सदस्यों का फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगर केन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंद्र खैहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान फकीरचंद, शीशा सिंह, हरजिंदर कौर, नीतू, बलविंदर कौर, मस्तान सिंह व निर्मल सिंह सर्वसम्मति से सदस्य चुने गये। आगामी दिनों में प्रधान पद के लिए भी चुनाव होगा। सभी सदस्यों ने कहा कि वे कोऑपरेटिव सोसाइटी के हित में फैसले लेंगे व किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े, यह विशेष ध्यान रखेंगे। डॉ. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि गांव लुखी मे कोऑपरेटिव सोसायटी के सभी 7 सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं। इससे गांव मे एकता की मिसाल कायम हुई है।
डा. खैहरा ने कहा कि किसानों के हित में कोऑपरेटिव सोसायटी को अच्छे से चलाया जाएगा ताकि किसानों को खाद बीज व अन्य कृषि उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सके।जसविंद्र खैहरा ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की सोसायटी के किसी भी कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा। सरकार से इस क्षेत्र के लिए हर प्रकार के कार्यों को करवाया जाएगा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश में सालों से रुके हुए कार्य अब पूरे हो रहे हैं। पिछले दिनों ही लुखी खरीद सेंटर को दोबारा से शुरू किया गया है। जिसमें किसान अपनी फसल को आसानी से बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहाबाद के विधायक रामकरण काला भी हर प्रकार से क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं। इस मौके पर मस्तान सिंह, बलविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, पूर्व सरपंच सतीश राणा, करनैल सिंह, हीरा सिंह, गजब सिंह, जगदीश राणा, प्रमोद राणा, शिशा सिंह व पूर्व सरपंच निरंजन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।