अग्रोहा ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना के तत्वावधान मे एक दिवसीय निःशुल्क अग्रोहा धाम यात्रा का शुभारंभ प्रातः छह बजे मैसी के प्रधान विनय गुप्ता द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। यह यात्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ हुई। अग्रोहा धाम में पहुंच कर प्रातःस्मरणीय अग्रकुल नरेश भगवान श्री अग्रसेन महाराज मंदिर, कुलदेवी श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री सरस्वती मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर, त्रिपुत्तिबालाजी मंदिर, अमरनाथ गुफा, श्री हनुमानजी मंदिर इत्यादि के दर्शन करे। सभी यात्रियों ने अग्रोहा धाम मे शक्ति सरोवर मे स्नान किया व सभी के मंगल की कामना की। यात्रा मे बड़े बजुर्गों, बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया। क्योंकि कई वर्षों के बाद इस प्रकार की धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। अधिवक्ता जवाहर लाल गोयल ने बताया कि ऐसी यात्राओं का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए जिससे कि समाज में भाई-चारे की भावना बनी रहे व अपनी जड़ों से जुड़े रहने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे। सुमित गर्ग हिंदुस्तानी ने कहा कि हमें अग्रसेन जी के दिखाए गए समाजवाद एवम समानता के रास्ते पर चल कर समाज सेवा के प्रकल्पों से जुड़े रहने चाहिए। प्रथम बार अग्रोहा धाम गए व्यवसायी गौरव मित्तल ने अग्रकुल के इतिहास को जान कर अपने आपको धन्य महसूस किया व समाज के लोगो से अपील की कि साल में एक बार परिवार सहित अग्रोहा धाम दर्शन के लिए जरूर आना चाहिए। मैसी के प्रधान विनय गुप्ता ने यात्रा मे जाने वाले सभी अग्रबन्धुओ का व विशेष तौर पर टेरी के निदेशक आदित्य गुप्ता का आभार व्यक्त किया। यात्रा में संजीव गर्ग, कपिल मित्तल, मुनीष मित्तल, विपिन गर्ग, रमेश गोयल, प्रमोद, विजय गुप्ता, सुरेन्द्र गोयल, सुदेश गोयल, मनजीत व संजय मित्तल इत्यादि ने भाग लिया।