कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क ) जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी ने चुनाव से पूर्व वायदा किया था कि हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जिसे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूरा कर दिया है। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार से इस नियम को लागू कर दिया गया है। अब हरियाणा के युवाओं को निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस नियम के लागू होने से हरियाणा के युवाओं को फायदा मिलेगा। हरियाणा में बेरोजगारी दर काफी कम हो जाएगी। डा. खैहरा ने कहा कि इतिहास के पन्नों पर युवा वर्ग के भले की जब बात आएगी तो यह काल स्वर्णिम काल माना जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देकर इतिहास रचने का काम किया है।
डा. खैहरा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौ. देवीलाल के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। चौ. देवीलाल ने देश में पहली बार हरियाणा के बुजुर्गों के लिए पैंशन योजना शुरु की थी। उसी तर्ज पर आज दुष्यंत चौटाला ने युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए नीजि कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया है। उन्होने कहा कि चौ. देवीलाल के बाद हरियाणा के हितों की यदि कोई जमीनी स्तर पर बात कर रहें हैं वे उनके पडपौत्र दुष्यंत चौटाला है। जोकि चौ. देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा को आगे बढाने का काम कर रहे हैं। इससे पूर्व भी सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने ट्रेक्टर पर टैक्स को हटवाने के लिए ट्रेक्टर पर सवार होकर सांसद कूच किया व ट्रेक्टर से टैक्स को हटवाया। आज सत्ता में रहकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसान, कमेरे वर्ग व युवाओं सहित सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं।