अमरोहा ( बातों बातों में / उतर प्रदेश डेस्क ) कोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मुखिया किसान नेता सरदार वी एम सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि गन्ना ब्याज की लडाई निर्णायक दौर में है उसी को लेकर आने वाली 10 अक्तूबर को अमरोहा में एक गन्ना ब्याज हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा।
जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी गन्ना किसान पहुंचेंगे 25 सालो से गन्ना किसानों की लडाई लड़ते आ रहे ये लड़ाई बेकार नहीं जाने देंगे, किसान को उसका हक मिलना ही चाहिए।
राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के युवा नेता व वीएम सिंह जी के करीबी हेमेंद्र कुमार कालदेव ने बताया कि इस रैली में हर जिला अध्यक्ष अपनी तयारी युद्ध स्तर पर कर रहे।
उत्तर प्रदेश के हर जिले से किसान बसों,ट्रैक्टर, गाड़ियों से कूच करेंगे। हर गन्ना किसान अपने हक के लिए रैली में जरूर पहुंचे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बिजनौर के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने बताया कि यह लडाई सभी गन्ना किसानों की है अगर एक बार मिलो को ब्याज देना पड़ा तो फीर सभी मिले समय से भूगतान करेगी, किसान गन्ना उगाने के लिए लोन लेता उस पर ब्याज देता, लेकिन किसान को उनके लेट गन्ना भूगतान पर ब्याज नही मिल रहा।
किसान अब अपना भूगतान ब्याज समेत लेकर रहेगें।